ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर में स्थिति सामान्य, 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बाधित

नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), भागलपुर। जिले के नाथनगर क्षेत्र में घटी घटना के बाद से स्थिति अब सामान्य है। बीस जगहों पर
पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। सीआरपीएफ की एक कंपनी क्षेत्र में मार्च कर रही है। इसके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स की भी एक कंपनी जिला पुलिस बल को मिल चुकी है, वह भी क्षेत्र में मार्च कर रही है।
यह जानकारी जिला पदाधिकारी भागलपुर आदेश तितरमारे ने देते हुए कहा है कि जिनका भी इस घटना में नुकसान हुआ है उन्हें सरकार के स्तर से मुआवजा दिया जायेगा। उसका भी आकलन किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने यह भी बताया कि पूरे जिले में इंटरनेट सेवा को 48 घंटे के लिए बाधित किया गया है। इस पर कल समीक्षा की जाएगी कि इसकी बहाली कब की जाएगी।