नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया / बांका। भागलपुर के नाथनगर में नववर्ष की शोभयात्रा जुलूस के दौरान घटी घटना का असर रविवार को बांका और नवगछिया
की टेलीकॉम सेवा पर दिन भर पड़ा रहा। देर रात के बाद से ही बीएसएनएल सहित कई कंपनियों की नेट सेवा पूरी तरह ठप हो गई। कई कंपनियों की मोबाइल से बातचीत करना भी मुश्किल हो गया।
इंटरनेट बाधित होने से जहां सबसे ज्यादा परेशानी सरकारी अधिकारियों को ही हुई। वहीं इस कारण आमलोग भी सरकारी अधिकारियों से जल्दी बात नहीं कर सके। उनकी नेट और सोशल साइट तो रविवार दोपहर बाद तक पूरी तरह बंद ही रहा। दोपहर बाद इसकी स्थिति में सुधार होना शुरु हुआ, फिर शाम तक स्थिति ठीक हो सकी है। जानकारी के अनुसार भागलपुर नाथनगर में उपद्रव के कारण प्रशासनिक स्तर से मोबाइल नेट सेवा बंद कर कर दी गई है। सोमवार तक इसका असर दूरसंचार सेवा पर पड़ने की संभावना है। सोमवार को भागलपुर की स्थिति सामान्य होने के बाद ही मोबाइल सेवा में सुधार होगा।