धूमधाम से मनाया जा रहा है खरीक बाजार में श्री राणी सती दादी का दो दिवसीय भादो महोत्सव
राजेश कानोडिया, नवगछिया। खरीक बाजार में श्री राणी सती मंदिर सेवा समिति द्वारा श्री राणी सती दादी मंदिर प्रांगण में भादो महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिर प्रांगण में दादी का भव्य दरबार सजाया गया। जिसमें गोरखपुर से कुमार विजय एवं सुप्रिया सलोनी एवं श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया द्वारा दादी के भजनों पर दादी को खूब रिझाया गया। जहां सोमवार को रात्रि दादी की ज्योत जलाई गई एवं भजन का कार्यक्रम किया गया। वहीं आज मंगलवार को पूजा प्रसाद आरती 56 भोग एवं मंगल पाठ का कार्यक्रम होगा।
मौके पर दादी की कृपा जिस पर रहती है...आओ जी आओ घर का देव मनावा.. खरीक के मंदिर में दादी विराजे रे...जिनपे कुलदेवी की कृपा होवे ....मोटी सेठाणी म्हारो बेड़ो पार लगानो पड़सी ओ मोटी सेठाणी.... दादी तेरा नाम ही गाऊंगा ...जब-जब मुसीबत आवे लगे दादी की चुनरी लहरावन ... कितनी सुंदर कितनी प्यारी लागे झुझनु वाली दादी महारानी ... आओ मां आओ मां भक्तों के घर चले आओ मां आदी दादी भजनो पर दादी भक्त खूब झूम रहे थे। इस कार्यक्रम में नवगछिया से सैकड़ो की संख्या में पुरुष और महिलाऐं दादी भक्त खरीक मंदिर पहुंच कर दादी की पूजा अर्चना कर भजनो पर खुब झुमे। बाहर से आए भक्तों के लिए रहने एवं प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप कुमार जैन, सुनील कुमार लाठ, जगदीश लाठ, प्रदीप कुमार लाठ, सौरभ कुमार जैन, अतुल कुमार लाठ एवं मंदिर कमेटी के सभी सदस्य लगे हुए हैं।