ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सभी दस के सिक्के हैं असली- रिजर्व बैंक

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक ने दस रुपये के असली-नकली सिक्कों की ऊहापोह के बीच बुधवार को फिर स्पष्ट किया है कि उसकी तरफ से जारी सभी 14 तरह के सिक्के वैध यानी असली हैं। आरबीआइ ने सभी बैंकों से कहा है कि वे अपनी शाखाओं को इन्हें स्वीकार करने का निर्देश जारी करें।

रिजर्व बैंक ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा है कि केंद्रीय बैंक को इस बात की सूचना मिली है कि व्यापारी और आम लोग दस रुपये के सिक्कों को स्वीकार करने से हिचकते हैं। इस तरह के सिक्कों में असली-नकली को लेकर काफी भ्रम पैदा हो गया है।

रिजर्व बैंक ने कहा है कि अब तक सरकारी टकसालों से दस रुपये के 14 तरह के सिक्के ढाले और जारी किए गए हैं। ये सभी विभिन्न प्रकार की थीम पर आधारित हैं। 14 तरह के डिजाइन वाले ये सभी सिक्के कानूनी तौर मान्य और असली हैं।

रिजर्व बैंक 20 नवंबर 2016 को भी एक बयान में जनता से दस रुपये के सिक्कों को स्वीकार करने का आग्रह कर चुका है। सभी तरह के सिक्कों की अपनी खासियत है और उन्हें विशेष डिजाइन प्रदान किया गया है।