नव-बिहार समाचार, नवगछिया : पुलिस जिला नवगछिया के आदर्श थाने में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु ने कहा कि अबकी सरस्वती मां की अधिकांश प्रतिमाओं का विसर्जन 23 जनवरी को होगा। बाकी बची प्रतिमाओं का विसर्जन 24 जनवरी को होगा।
थानाध्यक्ष ने कहा कि इस बार सरस्वती पूजा स्थल पर डीजे और अश्लील गीत बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। गोशाला पोखर और राजेंद्र कॉलोनी के समीप खरनई धार में प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। उन्होंने पूजनोत्सव के लिए सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेने की अनिवार्यता भी बताई। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण महौल में सरस्वती पूजा मनाने की अपील की।
इस बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर, वार्ड पार्षद रंजीत भगत उर्फ मुन्ना भगत, मदन प्रसाद शर्मा, विवेकानंद मंडल, मो सलाउद्दीन, मो मोहिउद्दीन, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष विरेंद्र सिंह, मो फिरोज आलम आदि मौजूद थे।