लालू सहित 16 दोषियों की सजा पर अब सुनवाई आज
नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, रांची : जिला बार एसोसिएशन राँची के अधिवक्ता प्रभुनाथ भैया और विंदेश्वरी पाठक के निधन से चारा घोटाले के मामले में लालू सहित 16 दोषियों के खिलाफ सजा के बिंदु पर होनेवाली सुनवाई कल बुधवार को टल गई थी। सुनवाई अब आज गुरुवार को होगी। इस दौरान दोषी अभियुक्तों को न्यायालय में उपस्थित होना होगा।
देवघर कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाले की सुनवाई सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में होनी थी। दोषियों को बुधवार को बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल से कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए दो बजे का समय निर्धारित किया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने आग्रह किया कि एसोसिएशन के दो अधिवक्ताओं का निधन हो गया है। 1:30 बजे शोक सभा होनी है। शोकसभा के बाद अधिवक्ता न्यायिक कार्य में भाग नहीं लेंगे। न्यायाधीश ने आग्रह को स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए गुरुवार का दिन निर्धारित किया।