नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। किसी भी ट्रेन का टिकट बुक कराने के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं है। भारतीय रेलवे ने बुधवार को संसद में इस बारे में सफाई दी है। संसद में पूछे एक लिखित सवाल के जवाब में रेल राज्य मंत्री, राजेन गोहेन ने बताया कि ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए आधार नंबर होना अनिवार्य नहीं है और न ही सरकार इस तरह के किसी प्रस्ताव पर विचार कर रही है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से ऐसी चर्चा चल रही थी टिकट बुकिंग के लिए आधार को अनिवार्य किया जाना है।
आधार के यूज पर देंगे ऑफर
राजेन गोहेन ने बताया कि हालांकि सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को आधार के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित कर रही है। आधार से यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे कई तरह के ऑफर भी दे रहा है जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग आधार का इस्तेमाल करें लेकिन यह स्वैच्छिक है। यह यात्री पर निर्भर करता है कि वो आधार का इस्तेमाल करता है या नहीं। हम इसके इस्तेमाल को अनिवार्य नहीं बना रहे हैं।7
IRCTC से आधार लिंक कराने पर 10 हजार जीतने का मौका
बता दें कि अभी हाल ही में आईआरसीटीसी ने एक ऑफर लॉन्च करवाया था जिसके मुताबिक अगर आप आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार लिंक करते हैं तो आपको रेल मंत्रालय की स्कीम के तहत लकी ड्रॉ में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इस स्कीम में हिस्सा लेकर आप न केवल 10,000 रुपए का इनाम बल्कि फ्री रेल टिकट भी पा सकते हैं।
आधार लिंक के और भी फायदे
रेलवे ने ट्रेन टिकट के लिए आधार को अनिवार्य नहीं किया है, लेकिन अब आप अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक करते हैं तो आपको और भी कई फायदे मिल सकते हैं। जी हां आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से बुक करने पर आप हर महीने 6 के बजाए 12 टिकट बुक कर सकते हैं। रेलवे ने इस बारे में कुछ दिन पहले ही आदेश जारी किया था।