नव-बिहार न्यूज एजेंसी, नवगछिया। अभिकर्ता व्यवसाय संरक्षण दिवस के अवसर पर लाइफ इंस्योरेन्स एजेंट एसोसिएशन द्वारा बुधवार को स्थानीय आनंद विवाह भवन में आम सभा सह द्वितीय चुनाव सम्पन्न हुआ।
इस दौरान जनार्दन यादव अध्यक्ष, दिलीप कुमार मंडल और मो अफाक आलम उपाध्यक्ष, बुलो दास सचिव, विक्रम कुमार और अवधेश कुमार को उपसचिव, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सर्राफ और संयुक्त सचिव प्रीति सागर चुने गए। मौके पर बेगूसराय मंडल के सचिव राम बहादुर पासवान, भागलपुर मंडल अध्यक्ष केपी यादव और सहसचिव मो इफ्तेखार मौजूद थे। मंच का संचालन पूर्व अभिकर्ता अमरनाथ झा ने किया।