नव-बिहार न्यूज़ नेटवर्क, गया : नई दिल्ली से हावड़ा जा रही राजधानी एक्सप्रेस पर गया-मुगलसराय रेलखंड के चिरैला पौथु स्टेशन के पास शुक्रवार को सेना बहाली के लिए डेहरी-आन-सोन आए युवकों ने जमकर पथराव किया। इस पथराव से राजधानी एक्सप्रेस के तीन बोगियों के शीशे टूट गए। इस दौरान सफर कर रहे रेलयात्री और रेलकर्मियों में अफरातफरी की स्थिति रही।
ट्रेन के गया जंक्शन पहुंचते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दिकी के नेतृत्व में जवानों ने जांच की। इसमें ए थ्री, बी-नाइन एवं बी सिक्स का शीशा टूटा पाया गया। मामले में आरपीएफ ने दस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित समय से काफी विलंब से डेहरी स्टेशन पर करीब ढाई बजे पहुंची थी। डेहरी में सेना बहाली के लिए आए कई अभ्यर्थी ट्रेन में चढ़ गए।