चोरी के सामानों के साथ 3 पकड़े गए
अन्य कई मामलों का हो सकता है खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों से जारी है सघन पूछताछ
नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, नवगछिया (NNN) : नवगछिया में इन दिनों हो रही एक के बाद एक चोरी की घटनाओं में संलिप्त एक गिरोह का नवगछिया पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. गिरोह के तीन सदस्यों के साथ पुलिस ने एक चोरी का लैपटॉप व तीन चोरी का मोबाइल बरामद किया है.
गिरफ्तार तीनों आरोपियों में एक गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव निवासी पप्पू मंडल का पुत्र सुमित कुमार और दूसरा नवगछिया नगर के पुराना टेलीफोन भवन रोड निवासी ध्रुव भगत का पुत्र सनी कुमार भगत तथा तीसरा नवगछिया थाना क्षेत्र के मक्खातकिया निवासी इश्तियार अली का पुत्र अयान अली है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की उम्र काफी कम है. पुलिस ने तीनों के पास से चोरी का तीन वीवो मोबाइल और एक सोनी का लैपटॉप व अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद किया है.छानबीन में पुलिस को पता चला है कि बरामद समान प्रोफेसर कॉलोनी निवासी हीरालाल पंडित का है. मालूम हो कि 5 अक्टूबर 2017 को नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी हीरालाल पंडित के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था नकदी-जेवरात समेत लैपटॉप और मोबाइल भी चोरों ने चोरी कर लिया था. छानबीन में यह स्पष्ट हो गया कि चोरों के पास से बरामद सामान हीरालाल पंडित के ही हैं.
आए दिन इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिए जाने की संभावना है. मालूम हो कि पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं में देखा गया है कि चोरों ने वैसे घरों को ही अपना निशाना बनाया है जिन घरों के सभी सदस्य अपने घर से बाहर किसी कार्य से या फिर समारोह श्राद्ध में गए हो.