ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एसडीओ और अधिवक्ताओं के बीच पनपा विवाद हुआ समाप्त

नव-बिहार समाचार, नवगछिया : अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया मुकेश कुमार व अधिवक्ताओं के बीच पनपा विवाद गुरूवार को एक शिष्टमंडल से हुई वार्ता के बाद समाप्त हो गया।

ज्ञातव्य हो कि शनिवार को अधिवक्ता उपेंद्र नारायण चौधरी के साथ कथित दुर्व्यवहार को लेकर अधिवक्ताओं ने विरोध किया था। घटना को लेकर सोमवार से नवगछिया बार एसोसियेशन के अधिवक्ताओं ने अनुमंडल न्यायालय, डीसीएलआर न्यायालय तथा कार्यपालक दंडाधिकारी न्यायालय का बहिष्कार करने का निर्णय ले रखा था।

इस मामले को लेकर गुरुवार को अधिवक्ताओं के पांच सदस्यीय एक प्रतिनिधि मंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी से उनके कार्यालय में इस संबंध में बात किया। इस प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण मिश्र के अलावा उपाध्यक्ष नीरज कुमार झा, कृष्ण कुमार आजाद, कुंदन चौधरी और रजनीश कुमार सिंह शामिल थे। सभी ने मामले की विस्तार से जानकारी ली।इसके बाद दोनों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता सम्पन्न हुई। इसके साथ ही अधिवक्ताओं कोर्ट बहिष्कार के निर्णय को वापस ले लिया। शुक्रवार से वे लोग न्यायालय में अपने अपने कार्य पूर्ववत करेंगे।