नव-बिहार समाचार, भागलपुर : जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण स्कूली बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने आखिरकार कक्षा पांच तक की पढ़ाई को दो जनवरी 2018 तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है।
यह आदेश जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों पर लागू रहेगा। वहीं कक्षा छह से उपर की पढ़ाई नौ बजे के पहले नहीं होगी।डीएम ने आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं डीपीओ स्थापना सहित अन्य पर दी है।
इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने पत्र जारी कर सभी डीपीओ, बीईओ एवं स्कूल प्रधानों को डीएम के आदेश से पढ़ाई स्थगित रखना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। साथ ही इस अवधि में अन्य कार्य जारी रखने का भी निर्देश दिया है।
बताते चलें कि नव-बिहार समाचार ने कल इससे संबंधित समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें बताया गया था कि ठंड से कई स्कूलों में बच्चे बीमार भी होने लगे हैं। बिहार के अन्य जिलों में ठंड को देखते हुए छोटे बच्चों के पठन पाठन को बंद कर दिया गया है। साथ ही एक जिला के आदेश की प्रति भी प्रसारित की थी। वहीं डीईओ ने गुरुवार को जिलाधिकारी से आदेश लेने की बात भी बताई थी। इसी के तहत जिलाधिकारी ने यह आदेश जारी किया है।