शाबाश श्रेयांश: राष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीत किया नवगछिया सहित बिहार का नाम रौशन
राजेश कानोडिया, नवगछिया। राष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा में नवगछिया के श्रेयांश ने कांस्य पदक जीत कर नवगछिया का नाम रौशन किया है। श्रेयांश ने दिल्ली में आयोजित 67वी में राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य जीता है। प्रतियोगिता दिल्ली के डॉ करनी सिंह शूटिंग रेंज में हुई थी। बताते चलें कि श्रेयांश पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुके हैं और बिहार का नाम रोशन कर चुके हैं। श्रेयांश की माता नवगछिया नगर परिषद की उपसभापति रश्मिरथी देवी एवं पिता अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव नगर परिषद के वार्ड सदस्य हैं।
श्रेयांश के पदक जीतने पर ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने बताया की श्रेयांश शुरू से ही होनहार खिलाड़ी है। सब जूनियर से शुरुआत खेलना शुरू किया और आज राष्ट्रीय सीनियर प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया। यह नवगछिया के लिए गौरव की बात है। पदक जीतने पर नवगछिया के उपसभापति रश्मिरथी देवी, पार्षद अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव, नगर परिषद पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण देव यादव, रामदेव यादव, ताइक्वांडो महासचिव घनश्याम प्रसाद, डॉ गोपाल भारती, शिक्षाविद् डीपी सिंह, विकास कुमार पांडे आदि ने बधाई दी है।