ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अधिकारियों की नवगछिया में संगठन यात्रा सह सम्मान समारोह


नव-बिहार समाचार, नवगछिया। पोस्टऑफिस रोड स्थित बाल भारती स्कूल में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा रविवार की शाम संगठन यात्रा सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ | जिसकी अध्यक्षता शाखाध्यक्ष दिनेश सर्राफ व मंच संचालन आजीवन सदस्य कमलेश अग्रवाल ने किया | जहां पटना से आये प्रान्तीय अध्यक्ष महेश जालान व प्रान्तीय महामंत्री योगेश तुल्सयान को प्रमण्डलीय सचिव दयाराम चौधरी, प्रिसिंपल मुरारी लाल पंसारी, विनय प्रकाश, अशोक सर्राफ ने गलदस्ता व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।
मौके पर प्रान्तीय अध्यक्ष श्री महेश जालान ने बताया कि हमलोग विगत तीन दिनों से विनोद केजरीवाल (प्रमण्डलीय उपाध्यक्ष) के साथ सभी 11 शाखाओं का दौरा करते हुए नवगछिया पहुँचे हैं। जिसमें सभी शाखाओं में समाज के सभी लोगों ने भव्य स्वागत किया व अपने अपने विचारों को एक दूसरे से साझा किया। महेश जालान ने समाज की एकजुटता व पारस्परिक सहयोग व प्रेम पर जोर देते हुए कहा कि एकता में ही बल है |
इस सम्मान समारोह में प्रान्तीय अध्यक्ष ने संगठन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने के लिए विनोद केजरीवाल को ” कर्मवीर सम्मान ” से सुशोभित करते हुए विशेष सम्मान पदक प्रदान किया। महिला दिवस में उत्कृष्ट योगदान के लिए के लिए शिखा अग्रवाल मावण्डिया को नारी शक्ति सम्मान तथा प्रदेश की राजस्थानी गीत प्रतियोगिता में सौम्या सुरभि को प्रदेश स्तर पर विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वहीं रंग – भरी उड़ान – मेरा देश महान प्रदेश की चित्र कला प्रतियोगिता में जहाँ नगर शाखा नवगछिया को बिहार में “उत्कृष्ट सहभागिता शाखा ” सम्मान पदक प्रदान किया वहीं निस्का चिरानिया को पुरे प्रदेश में अति विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित करते हुए राधिका चौधरी, नेहा शर्मा, शिवांगी वर्मा, प्रज्ञा रुंगटा, पलक केडिया, रागिनी चौधरी, दृष्टि अग्रवाल, नैन्सी शर्मा, ईशा मावण्डिया, रिद्धि शर्मा, प्राची चिरानिया को प्रशंसनीय सहभागिता पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रसिद्ध व्यवसायी पवन सर्राफ, अजय रूंगटा, मोहन चिरानिया, रामप्रकाश रुंगटा, प्रवीण केजरीवाल, जगदीश मावण्डिया, अशोक गोपालका , अनिल केजरीवाल, विक्रम आनन्द, खरीक के प्रदीप जैन, विश्वनाथ यादुका, प्रमोद केडिया, मिडिया प्रभारी अशोक केडिया, राजेश कानोडिया, नरेश केडिया, विनोद खण्डेलवाल,संतोष यादुका, मुरारी चिरानिया, कन्हैया यादुका, अमीत बुबना, मनोज चौधरी, वरूण केजरीवाल, कमल टीबडेवाल, किसन चिरानिया, कृष्ण यादुका, गौरीशंकर सर्राफ, कान्ता केजरीवाल, कामना अग्रवाल, विक्रम भूडोलिया, अरुण मावण्डिया, विद्या सागर सर्राफ, सुरेश हिसारिया, शंभु रूंगटा, नन्दू रुंगटा, दिनेश केडिया, गोपाल चिरानिया, व अन्य मौजूद थे।