राजेश कानोडिया/ नव-बिहार समाचार, नवगछिया। नवगछिया के मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल भवानीपुर में देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ० राजेंद्र प्रसाद की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य विश्वास झा ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर केक काटा। स्कूल की निर्देशिका शिखा विश्वास ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवन काल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
इस अवसर पर डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवन काल से जुड़े लेखों को संग्रहित कर छात्रों ने निबंध लिखा। जिसमें सफल छात्रों में साक्षी, सचिन एवं सत्यम को प्रथम पुरस्कार मिला। मौके पर निर्देशिका शिखा विश्वास ने सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया।
इस अवसर पर प्राचार्य विश्वास झा, निर्देशिका शिखा विश्वास, शिक्षिका सपना पांडे, आशा रानी, संतोष कुमार, संदीप कुमार, जदयू के युवा जिला उपाध्यक्ष मुर्तजा अली सहित कई बुद्धिजीवी लोग उपस्थित हुए।