ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

महेशखूंट में बह रही है श्रद्धा, भक्ति और आस्था की त्रिवेणी


राजेश कानोडिया, नवगछिया/ खगड़िया: एसपीएम इंटर विद्यालय, राजधाम, महेशखूंट के परिसर में सोमवार से रामकथा सह ज्ञान यज्ञ आरंभ होगा। इस यज्ञ को लेकर रविवार को ही  श्रीशिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के संस्थापक परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें दूर दूर से पधारे सैकड़ों शिष्य भी शामिल थे। इस शोभायात्र के साथ ही श्रद्धा, भक्ति और आस्था की त्रिवेणी बह उठी। स्वामी आगमानंद जी के जयकारे से संपूर्ण वातावरण गूंजायमान हो उठा।

इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में कन्याओं ने भाग लिया। मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यह कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर पतला बूढ़ी गंडक घाट पहुंची। जहां पर श्रद्धालुओं ने जल भरा। इसके बाद यात्रा पतला, रामचन्द्रपुर, झिकटिया, पुरानी बाजार महेशखूंट, केशव चौक, नया बाजार होते हुए काजीचक एनएच 31 के रास्ते एसपीएम इंटर विद्यालय के प्रांगण पहुंची।

शाम में श्रीराम कथा ज्ञान मंच का दीप प्रज्वलित कर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर आयोजन समिति के नूतन कुमार सिंह, प्रवीण चौरसिया, डॉ. दीपक, रामप्रवेश पटेल, वीरेन्द्र सिंह पटेल, सतीश सिंह, मुकेश कुमार सुमन, अजीत चौरसिया, बबलू कुमार सिंह, दीपक सिंह, सुजीत कुमार राणा, चंदन यादव, विद्या सागर पासवान, शिशुपाल कुमार आदि मौजूद थे। इधर व्यवस्थापकों के अनुसार रामकथा सह ज्ञान यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए विद्यालय परिसर में पंडाल बनाए गए हैं। ठंड को देखते हुए अलाव की भी व्यवस्था की गई है।