ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

विश्व एड्स नियंत्रण दिवस पर मारवाड़ी कॉलेज ने निकाली रैली

भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विवि के मारवाड़ी कॉलेज की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा विश्व एड्स नियंत्रण दिवस पर रैली निकाली गई। इस रैली को प्रधानाचार्य प्रो. एके श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान किया। रैली मारवाड़ी कॉलेज, बहुद्देशीय प्रशाल, हिन्दुस्तान प्रेस, परबत्ती, असानंदपुर, उर्दू बाजार, कंपनीबाग होते हुए विश्वविद्यालय प्रांगण वापस पहुंची। रैली को दिनकर भवन से गुजरने के दौरान आईआरपीएम विभाग के सामने पूर्व कुलपति प्रो. केके सिंह सहित सभी शिक्षकों कई शिक्षक रैली में शामिल हुए। रैली में छात्र नारे लगा रहे थे। नेतृत्व एनएसएस समन्वयक डा. दीपो महतो ने किया। विवि पहुंचने पर डीएसडब्लू और सीसीडीसी ने रैली में शामिल स्वयंसेवकों का स्वागत किया।

इस दौरान कुलपति प्रो. एनके झा ने रैली को संबोधित करते हुए एड्स से बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। रैली मारवाड़ी कॉलेज में पहुंचकर सभा में बदल गयी। भौतिकी विभाग में एड्स नियंत्रण पर हुई चर्चा में एक सौ से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इसके बाद 25 स्वयंसेवकों व समन्वयक डा. दीपो महतो ने एसएम कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया।