नव-बिहार समाचार, नवगछिया। रंगदारी एवं गोलीबारी कर मोटरसाइकिल छीनने और मोटरसाइकिल चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले सिमरा निवासी राजीव कुमार
को चोरी की लाल रंग के पैसन प्रो मोटरसाइकिल के साथ नवगछिया जीआरपी ने राजेन्द्र कॉलोनी से खदेड़कर पकड़ा। पुलिस ने उसके पास से मास्टर चाबी भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार आरोपी ने 29 सितम्बर को नवगछिया रेलवे स्टेशन के एटीम में कार्यरत गार्ड अभिया निवासी सुमन कुमार से पांच हजार की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर उसकी मोटरसाइकिल को चैलेंज कर मास्टर चाबी से खोलकर फरार हो गया था। इस संबंध में गार्ड के बयान पर जीआरपी में कांड संख्या 28/17 दर्ज की गई थी। दर्ज प्राथमिकी में उसने बताया कि घटना के दिन 12 बजे वह एटीम आया, उसी समय सिमरा के राजीव कुमार एटीएम में घुसकर पांच हजार की रंगदारी मांगी और रुपये देने से इनकार करने पर मोटरसाइकिल गायब करने की धमकी दी। मेरे भीतर जाने पर उसने मास्टर चाबी से मोटरसाइकिल खोलकर फरार हो गया।
इधर आरोपी राजीव कुमार की नवगछिया थाने में मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में नवगछिया पुलिस को भी तलाश थी। नवगछिया बाजार में श्रीपुर के राजाराम सिंह की मोटरसाइकिल भी इसने छीनी थी। इस दौरान उसने दहशत फैलाने के लिए गोली भी चलाई थी। नवगछिया थाने में इस संबंध में कांड संख्या 205/17 दर्ज है। मोटरसाइकिल बाद में नरपतगंज में बरामद हुई थी। पुलिस बहुत दिनों से इसकी तलाश में थी। शुक्रवार को चोरी की मोटरसाइकिल पर घूमते देख पुलिस ने सादे लिवास में इसकी घेराबन्दी की तो यह भागने लगा,जिसे जीआरपी द्वारा इसे खदेड़कर पकड़ा गया।