ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: अनुज और शक्ति बने निर्विरोध विवि प्रतिनिधि

नव-बिहार समाचार, नवगछिया। तिलकामांझी भागलपुर विवि में हो रहे छात्र संघ के चुनाव में जीबी कॉलेज नवगछिया से विवि प्रतिनिधि के रूप में अनुज कुमार और शक्ति कुमार
एवं संयुक्त सचिव के रूप में अरविंद कुमार निर्विरोध निर्वाचित हो गए। यहां विद्यार्थी परिषद का ही जलवा जारी रहा। निर्वाची पदाधिकारी सह कालेज प्राचार्य प्रो अशोक कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि भी की है।
वहीं एमएएम कॉलेज नवगछिया में भी विद्यार्थी परिषद का दबदबा रहा। जहां छह पदों पर परिषद की छात्राएं ही निर्विरोध चुनी गई हैं। उपाध्यक्ष पद पर काजल कुमारी, सचिव नीलू कुमारी, संयुक्त सचिव विद्या भारती, वर्ग प्रतिनिधि में शिवानी, प्रतिज्ञा और किरण कुमारी निर्विरोध चुनी गई।
इसके अलावे नारायणपुर स्थित जयप्रकाश महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में नाम वापसी के दिन 11 नामांकित उम्मीदवारों में से किसी ने नाम वापस नहीं लिया। निर्वाची पदाधिकारी सह प्राचार्य प्रो विभांशु मंडल ने बताया कि कुल सात पदों में तीन पद उपाध्यक्ष में कुमार सौरभ, संयुक्त सचिव में दिलखुश कुमार (दोनों छात्र राजद) एवं वर्ग प्रतिनिधि में अभाविप के रजनीश कुमार एकल नामांकन पर निर्विरोध हुए।