ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक ने नवगछिया शाखा के नये भवन का किया लोकार्पण

भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक ने नवगछिया शाखा के नये भवन का किया लोकार्पण 
राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार) नवगछिया। भारतीय स्टेट बैंक की नवगछिया शाखा का बुधवार को गौशाला रोड स्थित दयानंद सिंह कम्पलेक्स में भारतीय स्टेट बैंक के पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक केवी बंगारराजू ने नये भवन में फीता काट कर विधिवत लोकार्पण कर हर काउंटर का जायजा लिया। जहां मौके पर महाप्रबंधक (उत्तर बिहार) आर नटराजन, उप महाप्रबंधक भागलपुर अंचल मनीष कुमार मिश्रा, मुख्य प्रबंधक नवगछिया रवि कुमार साहू, मुख्य प्रबंधक (ऋण) भागलपुर राकेश कुमार, पवन कुमार सराफ सचिव वाणीज्य परिषद, अजय कुमार रुंगटा प्रमुख व्यवसायी, प्रतीक कुमार खेमका चार्टर्ड एकाउंटेंट, नवीन कुमार केजरीवाल चार्टर्ड एकाउंटेंट, व्यवसायी नरेश केडिया, राजीव कुमार सिंह, मोती कुमारी मौजूद थे। 
वहीं मुख्य महा प्रबंधक एवं महाप्रबंधक ने मुख्य शाखा प्रबंधक को कई निर्देश भी दिया। इस दौरान शाखा में मौजूद ग्राहकों ने नये आकर्षक शाखा भवन की काफी सराहना एवं प्रशंसा की।मौके पर ही मुख्य महाप्रबंधक एवं महा प्रबंधक ने ग्राहकों की सुविधा को पहली प्राथमिकता की बात बताते हुए कहा कि ग्राहक ही हमारी नीव हैं, इनकी उचित सेवा करना हर बैंककर्मी का पहला दायित्व है। ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारी पूंजी है। साइबर फ्रॉड से संबंधित पत्रकारों के जवाब देते हुए मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि इसके लिए ग्राहकों को किसी भी अवांछित कॉल से सतर्क रहना चाहिए। ग्राहकों की सुरक्षा के लिए समय-समय पर ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम भी किया जाता है। यह कार्यक्रम आगे भी लगातार जारी रहेगा। इस दौरान मीनाक्षी कुमारी लेखापाल, चंद्र कांत चौधरी फील्ड ऑफिसर, शशि शेखर पांडेय फील्ड आफिसर, पंकज कुमार झा वरिष्ठ सहायक, शंभु कुमार सहायक, गौरव कुमार सहायक एवं रौशन कुमार, बिजनेश डेवलपमेंट मैनेजर एसबीआई लाइफ मौजूद थे।