नव-बिहार समाचार, नवगछिया/ भागलपुर। कल रविवार को होने वाली सिपाही भर्ती की परीक्षा भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल में भी 7 जगहों पर तथा भागलपुर में 28 जगहों पर कुल 35 जगहों पर सिपाही भर्ती की परीक्षा होगी। जिस का आयोजन केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती के द्वारा किया जा रहा है।
शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में परीक्षा की तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें बताया गया कि किस परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के बाएं अंगूठे का निशान भी लिया जाएगा।
इसके अलावा सभी केंद्रों पर वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी। केंद्रों पर महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जहां मोबाइल फोन, कैलकुलेटर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह से बैन रहेंगे। परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए 14 से 23 अक्टूबर तक रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस अधिकारी व जवान तथा दंडाधिकारी तैनात रहेंगे।