नव-बिहार समाचार, नारायणपुर/ नवगछिया: पुलिस जिला नवगछिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र की युवती जिसको बेलदौर थाना के सरस्वती नगर इदमादी से अपहृत किया गया था. उस लड़की
डिम्पल कुमारी को भवानीपुर पुलिस ने नवगछिया जीरोमाईल से बरामद किया.
कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआई अनिल सिंह ने बताया 18 जून को लड़की के पिता प्रभाष शर्मा ने गांव के चित्तरंजन कुमार सहित तीन लोगों पर पुत्री को अपहरण का प्राथमिकी भवानीपुर थाना में दर्ज कराया था।
युवती ने बताया कि हम अपने मन से मौसी के यहाँ मधुरापुर बाजार से जाकर तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में शादी किया है.थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया मेडिकल जांच के लिए नारायणपुर पीएचसी पुलिस अभिरक्षा में लेजाया गया है।