नव-बिहार समाचार, नवगछिया। नगर के एक युवक की आज सुबह मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से काफी दर्दनाक मौत हो गयी। इस क्रम में
उसका दाहिना हाथ और पैर शरीर से कटकर अलग हो गया। जिसे रेल पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया।
मौके पर ही उक्त युवक की पहचान नवगछिया मारवाड़ी विवाह भवन के अध्यक्ष सह प्रमुख व्यवसायी व समाजसेवी पवन चिरानिया के पुत्र मनोज चिरानिया के रूप में हुई। घटना की खबर देखते देखते काफी तेजी से फैल गयी। जहां लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी। वहीं नगर के दर्जनों प्रमुख व्यवसायी और समाजसेवी के अलावा नगर पंचायत की मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी सहित विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी।