नव-बिहार न्यूज नेटवर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने जाएंगे. पीएम सुबह करीब 10 बजे केदारनाथ पहुंचेंगे. पीएम यहां केदारपुरी में पुनर्निर्माण के कई प्रोजेक्ट की शुरुआत भी करेंगे.
आपको बता दें कि 2013 में प्राकृतिक आपदा केदारनाथ धाम को काफी नुकसान पहुंचा था. उत्तराखंड का केदारनाथ धाम, भारत के चार सबसे अहम धामों में से एक है. इस आपदा में करीब 4500 से ज्यादा लोग मारे गए थे.
इससे पहले पीएम मोदी ने इसी साल मई महीने में केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. पीएम नरेंद्र मोदी केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने से पहले ही वहां पहुंच गए थे. प्रधानमंत्री ने पवित्र मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की थी और उन्हें मंदिर की एक प्रतिमूर्ति भी भेंट में दी गई थी.