ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पटना में पकड़ाया दुबई मार्का के एक करोड़ के गोल्ड के साथ स्मगलर, कैश भी था लाखों में

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, भागलपुर/ पटनाः दीवाली के दूसरे दिन ही कस्टम विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है. जिसने पटना जंक्शन से एक बड़े गोल्ड स्मगलर को अपने कब्जे में लिया है. इसके पास से दुबई मार्का का गोल्ड बिस्किट और गोल्ड की ज्वेलरी बरामद की गई है. इसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है. गोल्ड स्मगलर के पास से टीम ने 7 लाख 90 हजार रुपए कैश भी बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार पकड़े गए स्मगलर का नाम उपेन्द्र सिंह है. यह उपेन्द्र सिंह 12335 अप भागलपुर-लोकमान्यतिलक एक्प्रेस के ए-1 कोच में ट्रैवल कर रहा था. जो भागलपुर से ही चढ़ा था. इसके पास दुबई मार्का का गोल्ड बिस्किट और ज्वेलरी होने की गुप्त जानकारी कस्टम डिपार्टमेंट की टीम को मिली. सूचना मिलते ही टीम एक्टिव हुई. ट्रेन के पटना जंक्शन पहुंचने से पहेली ही टीम स्टेशन पहुंच गई.

पकड़ा गया सोना

प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर जैसे ही ट्रेन आकर रूकी, वैसे ही कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने कोच के अंदर रेड किया. फिर मिली पहचान और सीट नंबर के आधार पर गोल्ड स्मगलर उपेन्द्र सिंह को अपने कब्जे में लेकर इसकी जांच की गई.

जब सामानों को तलाशा गया तो इसके पास से दो गोल्ड बिस्किट मिले. जो दुबई मार्का के थे. अधिकारियों की मानें तो गोल्ड बिस्किट का वजन 2 किलो 388 ग्राम है. जबकि बरामद की गई गोल्ड ज्वेलरी का वजन 928 ग्राम है.

उपेन्द्र इस गोल्ड बिस्किट, ज्वलेरी और कैश को लेकर पंजाब जाने वाला था. वो दिल्ली से भागलपुर आया था. झांसा देने के लिए इसने पंजाब की डायरेक्ट ट्रेन नहीं पकड़ी. लेकिन कस्टम के अधिकारी भी इसके हर मूवमेंट पर नजर रख रहे थे. दुबई मार्का वाली गोल्ड बिस्किट इसके पास कहां से आई, इस बात का पता लगाया जा रहा है.