ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सनसनी: विधायक के पीए के बेटे ने पत्रकार को मारी गोली, छीन लिये एक लाख रुपये और लैपटॉप

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), अरवल (मुकेश कुमार) : बेखौफ अपराधियों ने बंसी निवासी पत्रकार सह पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पंकज मिश्रा को दिनदहाड़े गोली मारकर उनसे एक लाख रुपये तथा एक लैपटॉप छीन लिया. घटना के बाद से पुलिस तो हरकत में आ गयी है. लेकिन इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी है. पंकज एक दैनिक अखबार के लिए रिपोर्टिंग भी करता है.

जानकारी के अनुसार पंकज मिश्रा नामक व्यक्ति पत्रकार भी हैं तथा पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र बंसी के संचालक भी हैं. गुरुवार को पीएनबी माली से एक लाख रुपये निकासी करने के उपरांत वे मोटरसाइकिल से बंसी लौट रहे थे. माली गांव से बाहर निकलने के बाद कच्चे रास्ते होकर पंकज गांव जा रहे थे. ज्योंहि माली बधार स्थित पलना पर पहुंचे, तभी उनके ही गांव के दो युवकों ने कच्ची रास्ते पर बांस लगाकर उनकी गाड़ी रोक दी तथा घटना को अंजाम दिया.

बताया जाता है कि लूट का विरोध करने पर अपराधियों द्वारा पंकज को गोली मारी गई, जो पीठ में लगी है. गोली लगने के बाद भी पंकज ने कुछ दूर तक दोनों का पीछा भी किया, लेकिन अत्यधिक जख्मी होने के कारण वे गिर पड़े. पास में पेड़ की छाया में बैठी महिलाओं ने शोर मचाया. तब दोनों अपराधी भाग निकले.

रास्ते से गुजर रहे मनोज कुमार नामक युवक ने सोनभद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया है. अरवल से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पंकज को पीएमसीएच रेफर कर दिया है. पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि जख्मी ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि दोनों अपराधी बंसी निवासी कुंदन कुमार तथा अंबिका कुमार बताया दोनों आपस में चचेरे भाई हैं और दोनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है.

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तुरुक तेलपा गांव से घटना में शामिल कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुंदन स्थानीय विधायक सत्यदेव कुशवाहा के पीए का पुत्र बताया जाता है. दूसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा.