ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सनसनी: मधेपुरा में सैकड़ों पशुओं के शव नहर में मिलने से तनाव, इंटरनेट सेवा 48 घंटे बंद

नव-बिहार समाचार, मधेपुरा: जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत पकिलपार नहर में अचानक कटे हुए मवेशी बहकर आने के कारण पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. जब एक साथ दो सौ के करीब मवेशियों के शव को देखकर लोगों ने बवाल मचाना शुरू कर दिया. लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस पर हमला बोल दिया और जमकर बवाल मचाया. हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया. आक्रोशित लोगों ने एएसपी की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया और उसके बाद नदी में गिरा दिया है. हंगामा कर रहे लोग डीएम के बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं.

इतनी बड़ी संख्या में शवों को देखकर लोगों को समझते देर नहीं लगी कि यह धार्मिक उन्माद फैलाने की नीयत से किया गया है. लोग अपना काम काज छोड़कर नहर की तरफ दौड़े. करीब 200 से अधिक मरे हुए मवेशी के एक साथ बहकर अाने के बाद लगातार उनके बहकर आने का सिलसिला जारी रहा.

अब तक पांच सौ से ज्यादा मृत मवेशी बहकर आये हैं. घटना के बाद तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. लोगों के बीच आक्रोश व्याप्त है. नहर के किनारे लोगों की काफी भीड़ लग गई है.


मौके पर एसडीओ संजय निराला, एएसपी राजेश कुमार, बीडीओ ललन कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे लेकिन लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया. काफी संख्या में लोग लाठी-डंडे लेकर हंगामा मचाया. मवेशियों को निकालने पहुंचे जेसीबी को भी लोगों ने लौटा दिया. एएसपी की गाड़ी को भी लोगों ने नहर में पलटा दिया. बाद में डीएम ने इलाके में इंटरनेट सेवा को 48 घंटे के लिये बंद कर दिया गया है.