नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), पटना : बिहार में शराब बंदी का मजाक अब सरकारी दफ्तरों में भी उड़ने लगा है. शराब पर लगी सरकारी रोक के बावजूद पटना में बेफिक्र सरकारी कर्मचारी आॅफिस में ही बैठकर शराब पी रहे थे. वह भी जीपीओ के अंदर. आॅफिस के एक कमरे को ही जीपीओ कर्मियों ने मयखाना बना दिया था. गुरुवार को दोपहर बाद से ही इस कमरे में शराब पीने—पिलाने का दौर शुरू हो गया था. लेकिन किसी ने इस शराबखोरी की सूचना लीक कर दी.
मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस टीम ने छापेमारी की. जीपीओ के अंदर शराब पी रहे 4 स्टाफ को पुलिस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा. विदेशी शराब की दो बोतल भी पुलिस ने बरामद की.
सूत्रों की मानें तो शराब बंदी के बाद जीपीओ में ऐसा पहली बार नहीं चल रहा था. अक्सर शराब के शौकीन कर्मचारी यहां शराब पीते और पिलाते हैं. इनकी पूरी तैयारी होती है. फिलहाल कोतवाली थाना की पुलिस ने जीपीओ के चार कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार स्टाफ में एरिक अनिल कुमार, अमित कुमार, राजीव कुमार और नवल किशोर शामिल हैं. ये सभी जीपीओ में सहायक डाकपाल के पोस्ट पर तैनात हैं. सभी को आॅन ड्यूटी शराब पीते पकड़ा गया है. कोतवाली थाना में डीएसपी लॉ एंड आॅर्डर ड़ॉ. मो. शिब्ली नोमानी खुद सबसे पूछताछ कर रहे हैं. इन्होंने शराब की बोतल कहां से खरीदी और किसने इन तक पहुंचाई? इस बात का पता लगाया जा रहा है. इनके साथ और कौन—कौन लोग थे? पुलिस की टीम इस बात को भी खंगाल रही है.