ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

तीन सितंबर से चालू हो सकता है बंद कटिहार एनजेपी रेलमार्ग

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), नवगछिया/ भागलपुर : पूर्वोत्तर भारत जाने वाली सभी रद ट्रेनें 3 सितंबर या इसके बाद से पुनः चालू होने के आसार स्पष्ट दिखाई देने लगे हैं। यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो करीब 18 दिनों से पूर्वोत्तर भारत जाने के लिए रद की गई गाड़ियों का परिचालन तीन सितंबर से सामान्य हो जाएगा। कटिहार-एनजेपी रेलखंड के सुधानी और तेलाटा स्टेशन के बीच बाढ़ में क्षतिग्रस्त पुल को ठीक कर लिया गया है। अभी सुरक्षित परिचालन और पुल की जांच के लिए मालगाड़ी और पायलट इंजन को चलाया जा रहा है।
एकाएक 13 अगस्त को बाढ़ में सुधानी और तेलाटा के बीच पुल संख्या 133 ध्वस्त हो गया था। इस दरम्यान इस खंड पर नवगछिया होकर गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस सहित कई अन्य महत्वपूर्ण गाड़ियों का परिचालन रद कर दिया गया था। वहीं भागलपुर होकर चलने वाली ब्रह्मपुत्र मेल, गया-कामख्या अब तक रद हैं।