ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सृजन महाघोटाला: पीके घोष के यहां भी पुलिस ने की छापेमारी


नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN)। सृजन महाघोटाला मामले में पुलिस और ईओयू की टीम ने रविवार शाम सवा छह बजे भागलपुर के कपड़ा कारोबारी और चार्टर्ड एकांउंटेंट फर्म से जुड़े प्रणव कुमार घोष के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान प्रणव कुमार घर में नहीं मिले। उनकी पत्नी घर पर मौजूद थीं। पुलिस ने पूरे घर को खंगाला और पत्नी से पूछताछ की।

डीएसपी मुख्यालय रमेश कुमार के नेतृत्व में करीब 20 लोगों की टीम पीके घोष के यहां ज्ञानेन्द्र नाथ मुखर्जी रोड भीखनुपर स्थित उनके आवास पर पहुंची। लेकिन घर में बताया गया कि वह करीब सप्ताह भर से घर पर नहीं हैं। घर में सिर्फ पत्नी के अलावा गार्ड, नौकर मौजूद थे। जांच के दौरान पुलिस ने उनके घर के पलंग, अलमारी, अटैची आदि को खंगाला। तीन मंजिले मकान में करीब डेढ़ घंटा सिर्फ ग्राउंड फ्लोर को खंगालने में लग गया। उसके बाद ऊपरी मंजिलों की छानबीन की।

मोहल्लेवालों में बताया कि करीब दस साल पहले पीके घोष पास के ही मंदिर में कीर्तन करते थे। लेकिन तेजी से उनके रहन सहन में बदलाव हुआ। कारोबार करने के साथ वह किसी चार्टर्ड एकाउंटेंट के फर्म के लिए काम करते हैं।