ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

यात्रीगण कृपया ध्यान दें- हाटे बाजारे एक्सप्रेस का जल्द होगा मार्ग परिवर्तन

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), नवगछिया। सियालदह से सहरसा के बीच कटिहार, नवगछिया और मानसी के रास्ते चलने वाली 13163अप/13164 डाउन हाटे बाजारे एक्सप्रेस का
जल्द ही मार्ग परिवर्तन होने की सूचना है। मिल रही सूचना के मुताबिक यह ट्रेन अब सप्ताह के पांच दिन ही इस पुराने मार्ग से चलेगी। शेष दो दिन इसे 13169 अप/13170 डाउन बना कर इसे पूर्णिया, बनमनखी और मधेपूरा के रास्ते सहरसा तक चलाया जाएगा। यह परिवर्तन 5 दिसंबर से लागू होने वाला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सियालदह से मंगलवार और गुरुवार को तथा सहरसा से बुधवार और शुक्रवार को खुलने वाली यह ट्रेन नये मार्ग पर चलेगी। अर्थात यह 13163 /13164 हाटे बाजारे एक्सप्रेस बुधवार और शुक्रवार को अपने पुराने रास्ते कटिहार, नवगछिया और मानसी के रास्ते नहीं चलेगी।