भागलपुर । राज्य में एनडीए की सरकार बनने के बाद अब भागलपुर जिले में मंत्रियों का आगमन भी शुरू हो रहा है। अलग-अलग कार्यक्रमों में शरीक होने के लिए शुक्रवार को तीन मंत्री भागलपुर पहुंच रहे हैं। राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल शुक्रवार को दिन के 11 बजे परिसदन में समीक्षा करेंगे।
वहीं देर शाम कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार बैठक करेंगे। शाम सात बजे तक समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा आएंगी। वे पांच अगस्त को दिन में तीन बजे परिसदन में विभागीय समीक्षा करेंगे। मंजू वर्मा का जहां जदयू के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे वहीं भाजपा के दोनों मंत्रियों का अभिनंदन पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे।