ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

तीन माह में 2222 शिकायत, 24 पुलिसवालों पर गिरी गाज

भागलपुर । डीआइजी विकास वैभव ने भागलपुर में अपना तीन माह का कार्यकाल गुरूवार को पूरा कर लिया है। विगत तीन मई को भागलपुर में नए डीआइजी के रुप में पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने अपनी प्राथमिकता के बारे में जानकारी देते हुए स्पष्ट कर दिया था कि एंटी पब्लिक पुलिस वालों को वे किसी कीमत पर नहीं बख्शेंगे। इस कारण उनके पास मिली 2222 शिकायतों में 24 पुलिस वालों पर निलंबन की कार्रवाई उनके स्तर से की गयी।

उन्होंने कहा कि कुछ बातों के खिलाफ वे हमेशा जीरो टालरेंस की नीति अपनाते हुए आए हैं। इसमें पीड़ित की प्राथमिकी थाने में दर्ज नहीं करने पर, पुलिस द्वारा किसी भी कांड में आरोपितों की संख्या कम करने की कोशिश करने पर, किसी भी कांड की सही स्थिति या विकास की जानकारी सीनियर ऑफिसर (एसपी/एसएसपी) को नहीं बताने पर, पब्लिक को प्रताड़ित करने पर, किसी भी कांड में निष्पक्षता से जांच नहीं करने पर, थाने द्वारा अवैध वसूली किए जाने की शिकायत आदि बातों के खिलाफ जाने वाले किसी भी ऑफिसर इन चार्ज को बिना किसी समझौते के निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की बात कही थी।