ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सुर्खियां: बक्सर डीएम मुकेश पांडेय आत्महत्या कांड की

पटना : बक्‍सर के डीएम मुकेश पांडेय के आत्‍महत्‍या से जुड़ी हर जरुरी खबर आप लगातार प्राप्‍त कर रहे हैं . अब कुछ सवाल भी उठने शुरु हो गये हैं. जांच कई बिंदुओं पर जरुरी है. मुकेश के 2012 बैच के कुछ साथी आईएएस अधिकारी भी बातचीत में अब कुछ – कुछ शेयर करने लगे हैं. बहरहाल, अभी पढ़ें कि शनिवार 12 अगस्‍त की सुबह अखबारों ने और कौन-सी चर्चाएं प्रकाशित खबरों में इस प्रकरण में की है . 

1 . आईएएस मुकेश पांडेय के शव का पोस्‍टमार्टम गाजियाबाद में किया गया . घर और ससुराल के लोग थे . पिता सुदेश्‍वर पांडेय तबीयत बिगड़ने के कारण गुवाहाटी से नहीं आ पाए . पत्‍नी आयुषि पांडेय गाड़ी में ही बैठी रही . दिवंगत पति के अंतिम दर्शन के लिए भी नीचे नहीं उतरी . हिन्‍दुस्‍तान

2 . मुकेश पांडेय के चाचा वशिष्‍ठ पांडेय यह मानने को तैयार नहीं हैं कि उनका भतीजा आत्‍महत्‍या कर सकता है . लेकिन वे हत्‍या का आरोप भी नहीं लगा रहे . मुकेश को वे बहुत सुलझा हुआ लड़का बता रहे थे . हिन्‍दुस्‍तान

3 . मुकेश पांडेय के बड़े भाई राकेश सेवा भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं . मास्‍को में भारतीय दूतावास में पदस्‍थापित हैं . छोटे भाई की मौत की खबर सुनकर भारत लौट रहे हैं . हिन्‍दुस्‍तान 

अपनी फैमिली के साथ मुकेश

4 . आत्‍महत्‍या के पहले मुकेश पांडेय दिल्‍ली के राजौरी गार्डेन के वेस्‍टइन मॉल में भी गये थे . गार्ड ने उन्‍हें नोटिस कर लिया था . फिर वे मेट्रो स्‍टेशन की ओर गये,लेकिन स्‍टेशन पर दिखे नहीं .  हिन्‍दुस्‍तान

5 . गाजियाबाद में किये गये पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक आईएएस मुकेश पांडेय ने कई दिनों से कुछ भी नहीं खाया था . तीन डाक्‍टरों के पैनल ने पोस्‍टमार्टम किया है और इसकी वीडियोग्राफी कराई गई है . दैनिक जागरण

6 . दिवंगत मुकेश पांडेय का अंतिम संस्‍कार शनिवार को असम के गुवाहाटी में होगा . मुकेश के माता-पिता गुवाहाटी में ही रहते हैं . दैनिक जागरण 

7 . दिवंगत मुकेश पांडेय के ससुर राकेश प्रसाद सिंह कह रहे हैं कि दामाद कायर निकला . अच्‍छा नहीं किया . उसने दो परिवारों को बर्बाद कर दिया . ससुर राकेश प्रसाद सिंह का पटना में मारुति की एजेंसी का कारोबार वाउज ऑटोमाबइल के नाम से है . दैनिक भास्‍कर

8 . ससुर राकेश प्रसाद सिंह दामाद मुकेश पांडेय और बेटी आयुषि के बीच बहुत खटपट की बात नहीं मानते . कहते हैं कि दामाद बाबू रोज रात को टेलीफोन कर हालचाल लेते थे . पटना आने पर पत्‍नी के साथ चाणक्‍या होटल में लंच-डिनर को जाते थे . दैनिक भास्‍कर 

9 . पत्‍नी आयुषि पांडेय अपने आईएएस पति मुकेश पांडेय के लिए महीने में सात दिन व्रत रखा करती थी . यह ससुर राकेश प्रसाद सिंह कह रहे हैं . मुकेश-आयुषि की बेटी ने पटना में डा. शांति राय के अस्‍पताल में जन्‍म लिया था . दैनिक भास्‍कर

10 . आत्‍महत्‍या के दिन 10 अगस्‍त को मुकेश-आयुषि की नवजात बिटिया (करीब तीन महीने की) की तबीयत बिगड़ी हुई थी . आयुषि बिटिया को दिखाने डॉक्‍टर के पास ले गई थी . जब दिखाकर घर लौटी, तब दिल्‍ली में पति के आत्‍महत्‍या कर लेने की मनहूस खबर मिली . हिन्‍दुस्‍तान