ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राज्यसभा चुनाव : वोटिंग शुरू, गुजरात में कांग्रेस विधायकों पर सबकी नजर

नईदिल्ली : राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मंगलवार को वोटिंग शुरू हो गयी है. इसे लेकर पिछले एक सप्ताह से पॉलिटिकल कॉरिडोर में ताने-बाने बुने जा रहे हैं. खासकर गुजरात की सीटों को लेकर कांग्रेस में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. कौन भागेगा कौन रहेगा, यह कहना मुश्किल है. क्रॉस वोटिंग की भी आशंका बनी हुई है. इसे लेकर कांग्रेस काफी परेशान है.

दरअसल गुजरात में करीब दो दशकों के बाद यह चुनाव हो रहा है. इसमें भाजपा की ओर से स्मृति ईरानी के अलावा अमित शाह को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा कांग्रेस के अहमद पटेल चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी सियासत उलझी हुई है. चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस के छह विधायक भाजपा में शामिल हो गये थे. इससे घबराकर कांग्रेस ने अपने बाकी बचे 44 विधायकों को बेंगलुरु के रिजोर्ट में रखा था.

बताया जाता है कि मंगलवार को हो रहे वोटिंग के लिए कांग्रेस के सभी 44 विधायक बेंगलुरू से गुजरात लौट आये हैं. वे वोटिंग के लिए विधानसभा पहुंच भी गये हैं. लेकिन पॉलिटिकल कॉरिडोर में चर्चा है कि कांग्रेसी उम्मीदवार अहमद पटेलके लिए यह अग्नि परीक्षा है. क्रॉस वोटिंग से उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

गौरतलब है कि राज्यसभा की जिन 10 सीटों के लिए सुबह नौ बजे से वोटिंग शुरू हो गयी है, उनमें गुजरात की तीन सीटों के अलावा पश्चिम बंगाल की छह और मध्‍य प्रदेश की एक सीट भी शामिल है. सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में जहां निर्विरोध चुनाव की उम्‍मीद है, वहीं गुजरात में रोचक मुकाबला हो रहा है.

चुनाव आयोग के अनुसार शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. इसके बाद शाम 5 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी और शाम 7 बजे तक रिजल्ट आ जायेगा. सभी सीटों पर राज्यसभा के सांसदों का कार्यकाल 18 अगस्त को पूरा हो रहा है. बहरहाल आज शाम में रिजल्ट जारी होने के बाद पता चल जायेगा कि गुजरात में कांग्रेस का क्या होगा. भाजपा बाजी मारने में कितना सफल हुई.