ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया को-आ‍ॅपरेटिव बैंक के मैनेजर सहित छह पदाधिकारियों को भेजा गया जेल

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN)। बिहार के भागलपुर में हुए सृजन महाघोटाले की चल रही जांच के दौरान पूछताछ के लिये हिरासत में लेने के बाद संलिप्तता जाहिर होते ही गिरफ्तार किये गये नवगछिया को-ऑपरेटिव बैंक के मैनेजर
(शाखा प्रभारी ) अशोक कुमार अशोक सहित छह लोगों को सोमवार की शाम जेल भेज दिया गया।
इन्हें भेजा गया जेल
पंकज कुमार झा - तत्कालीन जिला सहकारिता पदाधिकारी सह प्रबंध निदेशक, दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, वर्तमान पदस्थापना- जिला सहकारिता पदाधिकारी, सुपौल
हरिशंकर उपाध्याय - सेवानिवृत्त प्रबंधक (लेखा), दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक
अशोक कुमार अशोक - तत्कालीन सहायक, दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, वर्तमान में शाखा प्रभारी, नवगछिया
सुधांशु कुमार दास - तत्कालीन प्रभारी प्रबंधक, दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, वर्तमान में सेवानिवृत्त हो चुके हैं
विजय कुमार गुप्ता - तत्कालीन सहायक, दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, वर्तमान में शाखा प्रभारी, बांका
सुनीता चौधरी - तत्कालीन सहायक, दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, वर्तमान में शाखा प्रभारी, कहलगांव.