ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सुलतानगंज: कांवरियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

 सुलतानगंज : सुलतानगंज में स्टेशन के निरीक्षण के दौरान पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरेंद्र राव ने कहा कि कांवरियों को बेहतर सुविधा सुलतानगंज स्टेशन पर दी जायेगी. भादो में भी यदि कांवरियों की अत्यधिक संख्या रही, तो सुविधा विस्तार पर विचार किया जायेगा. श्रावणी मेला में स्टेशन पर सुविधा में कोई कमी नहीं होगी.

मारवाड़ी युवा मंच के पवन केसान ने रेल महाप्रबंधक को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.जीएम से उन्होंने सुलतानगंज में ट्रेन का ठहराव देने, सुलतानगंज-देवघर नियमित ट्रेन का परिचालन कराने, 24 घंटा पूछताछ केंद्र की व्यवस्था करने की मांग की. 

जिन रेल खंड पर राजस्व प्राप्ति ठीक नहीं, वहां कैसे बढ़ेगी सुविधाएं

 उन्होंने यह भी कहा कि भागलपुर -दुमका रेलखंड सहित जिन स्टेशनों पर राजस्व की प्राप्ति सही से होती नहीं, वहां सुविधा कैसे बढ़ायी जाये. जीएम के साथ डीआरएम मोहित कुमार सिन्हा, वरीय मंडल परियोजना प्रबंधक राजीव रंजन सहित डिवीजन के वरीय पदाधिकारी सहित भागलपुर रेलवे के वरीय पदाधिकारी के अलावे आरपीएफ के वरीय पदाधिकारी, डिवीजनल इंस्पेक्टर नीरज सिंह, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, जीआरपी थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह सहित पीडब्लूआइ आर के सिंह, वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सतेंद्र कुमार के अलावा सीआइटी आरएन पासवान सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.