ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में हादसा: टैंक्लोरी के ठोकर से ट्रक के नीचे दबे व्यक्ति की मौके पर ही हुई मौत

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, नवगछिया। भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय के सामने एनएच 31 पर गुरुवार की सुबह JH12C 3569 नंबर के ट्रक के खलासी की उस समय दर्दनाक मौत हो गयी जब वह अपनी ट्रक का पिछला चक्का ब्रस्ट होने के बाद जख लगाकर उसे खोलने का प्रयास कर रहा था।

ठीक उसी समय सामने से पूर्णिया की ओर से तेज रफ्तार आ रही WB11D 4009 नंबर की अनियंत्रित टैंक्लोरी ने BR10 GA 3062 नंबर की एक पिकअप वैन को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे उस पिकअप वैन ने इस ओवरलोड ट्रक को ठोकर मार दी। जिसके फलस्वरूप ट्रक के नीचे लगा जख असंतुलित हो गया और ट्रक का खलासी सहरसा जिले के सौर बाजार निवासी मो नाबूद का बेटा मो नसीम बुरी तरह से ट्रक के टायर के नीचे दब गया। इस दौरान यह विभत्स हादसा हो गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत भी हो गयी।