नव-बिहार समाचार, नवगछिया। पूर्व मध्य रेल के बरौनी कटिहार रेलखंड अंतर्गत नवगछिया स्टेशन पर स्थानीय जीआरपी द्वारा ट्रेन चेकिंग के दौरान डाउन गरीब नवाज एक्सप्रेस से तस्करी हेतु लेजाये जा रहे 57 कछुए सहित दो कछुआ तस्कर को गिरफ्तार किया।
इस मामले में नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष भोला महतो ने बताया कि ये कछुए एक बैग और एक बोरी में बंद कर ले जाये जा रहे थे। गिरफ्तार कछुए तस्करों में से एक फैजाबाद जिले के गोसाईंगंज निवासी वीरू कसौधन तथा दूसरा पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मोहम्मद थाना क्षेत्र का साहिब खान बताया गया। बरामद सभी कछुए सहित गिरफ्तार दोनों तस्करों को जीआरपी थानाध्यक्ष भोला महतो ने नवगछिया स्थित वन विभाग के अधिकारी को सौंप दिया।