सुजीत झा / जावेद अख़्तर, पटना: बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम बहुत तेजी से बदल रहा है. बीजेपी संसदीय बोर्ड ने अभी बिहार में सरकार को स्थायित्व देने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाने का ऐलान किया था कि अचानक बिहार बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने बीजेपी को बिना शर्त समर्थन देने का फैसला किया है.
पटना में विधायक दल की बैठक के बाद सुशील कुमार मोदी ने ये ऐलान किया. इतना ही नहीं बीजेपी ने सीएम के तौर पर नीतीश कुमार के नाम का समर्थन किया है. यानी नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिलकर जल्द ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.
सुशील मोदी ने कहा कि उन्हें नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा भरोसा और उनकी सरकार को बीजेपी समर्थन करेगी. हालांकि, अभी तक बीजेपी ने ये साफ नहीं किया है कि ये समर्थन सरकार में शामिल होकर दिया जाएगा या बाहर से ही बीजेपी में सरकार की वापसी के लिए ऐसा किया गया है. सुशील मोदी ने कहा है कि वो राज्यपाल को समर्थन की जानकारी दे रहे हैं.
आजतक से साभार