ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नीतीश ने किया 6 डीएम समेत 28 IAS अफसरों का तबादला

पटना। महागठबंधन टूटने और NDA की सरकार बनते ही नीतीश कुमार ने 28 IAS अधिकारियों के स्थानान्तरण-पदस्थापन का आदेश निर्गत कर दिया है. इनमें कई लोगों को अतिरिक्त जिम्मेवारी भी दी गयी है. 6 जिलों के DM बदले गए हैं.

रमन कुमार बने मोतिहारी के डीएम
अवनीश कुमार सिंह बने लखीसराय के डीएम
देओर निलेश रामचंद्र बने बेतिया के डीएम
कौशल कुमार बने नवादा के डीएम
संजीव कुमार बने भोजपुर के डीएम
कुंदन कुमार बने बांका के डीएम
ई एल बाला प्रसाद बने विभागीय जांच आयुक्त
IAS चंचल कुमार को अतिरिक्त प्रभार
चंचल कुमार को भवन निर्माण विभाग का प्रभार
अतिश चंद्रा को पीआरडी का प्रभार
के सेंथिल कुमार बने श्रम विभाग के अपर सचिव
राजेश कुमार बने भागलपुर के कमिश्नर
आमिर सुबहानी को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का प्रभार
ब्रजेश मेहरोत्रा को राज्यपाल के प्रधान सचिव का प्रभार
के के पाठक बने खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव
चंचल कुमार बने भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव
ई बाला प्रसाद बने विभागीय जांच आयुक्त
एसआई फैसल – अपर सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
मनोज कुमार - अपर सचिव, शिक्षा विभाग
साकेत कुमार – अपर सचिव, भवन निर्माण विभाग
साकेत कुमार को बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के MD का अतिरिक्त प्रभार
इनायत खान – संयुक्त सचिव, पर्यटन विभाग
राजेश मीणा – MD, बिहार राज्य जल पर्षद
राहुल रंजन माहिवाल – अपर सचिव, ग्रामीण विकास विभाग
सुनील कुमार – अपर सचिव, समाज कल्याण विभाग
अनुपम कुमार – राज्य परिवहन आयुक्त
अनुपम कुमार को IPRD निदेशक का अतिरिक्त प्रभार
डॉ. विरेन्द्र प्रसाद यादव – विशेष सचिव, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण
मनीष कुमार – अपर सचिव, सूचना प्रावैधिकी विभाग
प्रतिमा एस. कुमार वर्मा – अपर आयुक्त, GST का अतिरिक्त प्रभार
लोकेश कुमार – कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति
राजेश कुमार – आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल
राजेश कुमार को मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार
एचआर श्रीनिवास – सचिव, राजस्व पर्षद का अतिरिक्त प्रभार
के. सेंथिल कुमार – अपर सचिव, श्रम संसाधन विभाग