ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

संसार में माँ से बड़ा कोई नहीं हो सकता- बालक स्वामी केशवाचार्य

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, भागलपुर : कोई ऐसा शस्त्र नहीं जो वैष्णव का संहार कर सके। जिन लोगों ने मन कर्म वचन आपना सबकुछ न्यौछावर भगवान को कर देते हैं भगवान उन्हें अभय कर देते हैं। जैसे प्रहलाद ने भगवान पर सबकुछ न्यौछावर कर दिया तो भगवान नरसिंग अवतार लेकर रक्षा की। इसलिए जो भगवान को अपना मित्र बनाता है भगवान उनके सुख दुख में हमेशा सहायक होते हैं।
उक्त बातें श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन बुधवार को अपने प्रवचन के दौरान बाबा बूढ़ानाथ मंदिर प्रागंण में कथा वाचक बालक स्वामी केशवाचार्य जी महाराज ने कही। स्वामी जी ने कहा मां का दर्जा कोई नहीं ले सकता है। इसलिए मां से बड़ा कोई नहीं हो सकता है। उन्होंने सती अनुसूइया के बारे में बताया कि एक बार ब्रम्हा, विष्णु और महेश ने उनकी परीक्षा लेते हुए कहा कि हमें अपना दूध पिला सकती हो। इस पर सती अनुसूइया ने कमंडल से जल निकाला और कहा यदि में पतिव्रता हूं तो तीनों बालक बन जाए। तीनों देवता बालक बन गए फिर सती अनुसूइया ने दूध पिलाया। यह देखकर तीनों लोक में हाहाकार मच गया। फिर तीन देवियों लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती ने अनुसूइया की प्रार्थना की। तब उन्होंने तीनों देवताओं को पुराने स्वरूप में कर दिया। तो मां तो ऐसी होती है। स्वामी जी ने कहा कि जीवन का सर्वाधिक धन अपने बच्चों सहित देश के अन्य असहाय बच्चों पर खर्च करें। बच्चियों को शिक्षा दान करो। मुरादाबाद से आए अरविन्द यादव और सोनी पांडेय ने अपने भजन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर बुलबुल चौधरी, मंटू पांडेय, कुमार कृष्णा, संतोष पांडेय, संजय पांडेय, मनोहर यादव, बीरबल मंडल एवं मुरलीधर इत्यादि प्रमुख लोग भी उपस्थित थे।