ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज हड़ताल पर रहेंगे दवा व्यवसायी, आपको हो सकती है परेशानी

नव-बिहार समाचार, पटना। देशव्यापी आह्वान पर आज 30 मई को पटना सहित पूरे बिहार के मेडिकल स्टोर संचालक हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में मरीजों को दवा के लिए परेशान होना पड़ सकता है। हालांकि जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने मरीजों की सुविधा के लिए इमरजेंसी में दवा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। लिहाजा यदि किसी रोगी को दवा की आवश्यकता हो तो वह इमरजेंसी में मोबाइल नंबर पर संपर्क करके दवा ले सकता है।

केंद्र सरकार द्वारा ऑनलाइन फार्मेसी खोलने तथा पोर्टल सिस्टम लागू करने का दवा व्यवसायी विरोध कर रहे हैं। केंद्र सरकार के फैसले का सीहोर केमिस्ट एसोसिएशन के साथ-साथ देशभर के मेडिकल स्टोर संचालक विरोध कर रहे हैं। एसोसिएशन का कहना है कि ऑनलाइन फार्मेसी से युवाओं में नशे का चलन बढ़ जाएगा, क्योंकि अभी एनआरएक्स कोटे के तहत आने वाली दवाएं बिना डॉक्टर के पर्चे के नहीं दी जाती हैं। ऑनलाइन होने से दवाएं लोग मंगवाकर उनका सेवन करेंगे।