ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया कोर्ट सख्त, एसपी ने की कार्रवाई, परवत्ता थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

नव-बिहार समाचार, नवगछिया। विक्रमशिला सेतु के एप्रोच पथ से होकर गुजरने वाले ट्रकों को पकड़कर वसूली के बाद अपनी मर्जी से छोड़ देना परबत्ता पुलिस को महंगा पड़ा। पुलिस के इस कारनामे पर कोर्ट की सख्ती के बाद नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने परबत्ता थानाध्यक्ष एके आजाद को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही परबत्ता थाने के एएसआइ ओमप्रकाश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा नवगछिया के सर्किल इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण मांगा है। थानाध्यक्ष ने न्यायालय के आदेश के बगैर थाने में जब्त एक दर्जन ट्रकों को अपनी मर्जी से छोड़ दिया था। इसलिए इन सभी पर यह की गई है। 1फरवरी माह में एक दर्जन ट्रकों को ओवरलोड सहित अन्य कारणों से परबता थानाध्यक्ष एके आजाद ने जब्त किया था। इसके बाद मामला दर्ज कर जब्ती सूची नवगछिया न्यायालय में सौंपी थी। मामला विचाराधीन था। इसी बीच थानाध्यक्ष ने बिना कोर्ट के आदेश आए सभी जब्त 12 ट्रकों को थाने से ही छोड़ दिया। इस पर कोर्ट ने सुनवाई के दौरान गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए एसपी को संबंधित थानाध्यक्ष, केस के अनुसंधानकर्ता और नवगछिया के सर्किल इंस्पेक्टर पर करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने इस मामले में तीनों को दोषी ठहराया था। एसपी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर परबत्ता थानाध्यक्ष एके आजाद को लाइन हाजिर और एएसआइ ओमप्रकाश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसके अलावा नवगछिया के सर्किल इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह से पूछा गया है कि किस कारणवश बिना न्यायालय के आदेश के ट्रकों को थाने से छोड़ा गया।’