ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: जानें किस वार्ड में हैं कितने वोटर

नव-बिहार समाचार, नवगछिया : नगर पंचायत चुनाव को लेकर भागलपुर जिले में नवगछिया प्रशासन की गतिविधि भी तेज हो गयी है.  21 मई को होने वाले मतदान के लिए
वाहन पकड़े जा रहे हैं. अबतक छोटे-बड़े 40 वाहनों को पकड़ा गया है. लगभग 20 वाहनों की और जरूरत है. चुनाव ड्यूटी के लिए सभी पदाधिकारियों को उनके दायित्व की जानकारी निर्वाची पदाधिकारी ने दी. चुनाव के लिए कुल 40 बूथ बनाये गये हैं.चुनाव  को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित वज्रगृह में 48 इवीएम सेट सील कर रखी गयी हैं.  शुक्रवार को मतदान कर्मियों के बीच चुनाव सामग्री और पैसे वितरित किये  जायेंगे.
किस वार्ड में कितने वोटर :
वार्ड 01 एक में कुल 1061,
वार्ड 02 में एक बूथ पर 754 और दूसरे पर 743,
वार्ड 03 में एक बूथ पर 773 और पर 740,
वार्ड 04 में 1038,
वार्ड 05 में एक बूथ पर 933 व दूसरे बूथ पर 809, वार्ड 06 में एक पर 1056, दूसरे पर 1032 व तीसरे बूथ पर 1155 मतदाता,
वार्ड 07 में एक बूथ पर 807 व दूसरे पर 795,
वार्ड 08 में एक बूथ पर 958 व दूसरे पर 920,
वार्ड 09 में एक बूथ पर 649 व दूसरे पर 624,
वार्ड 10 में एक बूथ पर 655 व दूसरे पर 662,
वार्ड 11 में एक बूथ पर 823 व दूसरे पर 930,
वार्ड 12 में एक बूथ पर 609 व दूसरे पर 707,
वार्ड व दूसरे पर 903,
वार्ड 16 में एक बूथ पर 871 व दूसरे पर 879,
वार्ड 17 में 1104,
वार्ड 18 में कुल 884,
वार्ड 19 में एक बूथ पर 822 व दूसरे पर 881,
वार्ड 20 में कुल 812,
वार्ड 21 में कुल 1111,
वार्ड 22 में एक बूथ पर 950 व दूसरे पर 940,
वार्ड 23 में एक बूथ पर 857 व दूसरे पर 835 मतदाता हैं.