ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: ईवीएम तोड़ने के आरोप में हुई दो प्राथमिकी, 150 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज, जदयू नेता सहित कई गिरफ्तार

नव-बिहार समाचार, नवगछिया : भागलपुर जिला के नवगछिया नगर पंचायत चुनाव में वार्ड नंबर तीन के बूथ संख्या 2 पर मतदान के दौरान पुलिस और प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों के बीच हुई झड़प, पत्थरबाजी और इवीएम तोड़ने के मामले में नवगछिया थाने में अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें कुल 150 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमे जदयू के
नवगछिया जिला महा सचिव मो शहीद रजा सहित कई को नवगछिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया है. इस पुरे मामले में पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी आरोप लग रहे हैं. इधर पुरे मामले को लेकर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आदेश तितरमारे ने नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से भी मंगलवार की शाम तक जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.
पीठासीन पदाधिकारी राजीव कुमार द्वारा 35 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है, जिसमें पूर्व पार्षद उमेश सिंह, उमेश सिंह के पुत्र अमित कुमार एवं रामानंद सिंह, महेश सिंह, तबरेज, कृष्णानंद कुमार, चमन सिंह, उदय कुमार, अजीत कुमार, प्रहलाद सिंह, हरी सिंह, ललन सिंह, हीरालाल सिंह, उमा देवी, अखिलेश कुमार, लालमणि देवी, पिंटू कुमार, सोनी कुमार, प्रकाश  सिंह, सुधाकर कुमार, अनिल सिंह, गौरी सिंह, रानी देवी, अजय सिंह, नीलम  देवी, शाहिद रजा, मोहम्मद परवेज आलम, मोहम्मद अमरोही पर बूथ में जबरन घुस कर इवीएम मशीन तोड़ने और चुनाव प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज  किया गया है.
इसके अलावा पीठासीन पदाधिकारी सचिदानंद सिंह के बयान पर 16 लोगों पर नामजद प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज करायी गयी है, जिसमें  रामानंद  कुमार, नवीन सिंह, महेश सिंह, मोहम्मद तबरेज, उमेश सिंह, कृष्णानंद कुमार, अमित कुमार, उदय कुमार, अजीत कुमार, प्रहलाद कुमार, गौरी सिंह, हरि सिंह, शाहिद रजा, मोहम्मद रियाज इन सभी पर आचार संहिता मामले में और चुनाव के  दौरान जबरन इवीएम मशीन तोड़ने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. वार्ड नंबर 3 के बूथ संख्या दो के दो अलग-अलग पीठासीन पदाधिकारी द्वारा नवगछिया थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. नवगछिया पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. मालूम हो कि इस  मामले में पुलिस ने घटना के तुरंत बाद पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया था. 
घटनास्थल पर नहीं रहने के बावजूद प्राथमिकी में डाल दिया नाम :
नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 के दो नंबर बूथ पर पत्थरबाजी व इवीएम तोड़फोड़ में दर्ज की गयी प्राथमिकी में आरोपियों द्वारा बेवजह निर्दोश लोगों का नाम दे देने का आरोप भी लगाया गया है. भारतीय जनता युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि जिस वक्त घटना हो रही थी वह मतदान  केंद्र के आसपास भी नहीं थे, फिर भी प्राथमिकी में उनका नाम दिया जाना आश्चर्यजनक है.
जदयू नेता की हुई गिरफ़्तारी
नवगछिया जिला जदयू के महासचिव मो शाहिद रजा को भी इस मामले में पुलिस ने सोमवार की शाम उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे इसी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान के दौरान प्रत्याशी हैबुन निशा (अपनी माँ ) के पोलिंग एजेंट के कार्य को पूरा कराकर केंद्र से बाहर निकल रहे थे. जिसे नवगछिया थाना में दर्ज प्राथमिकी में पत्थरबाजी और ईवीएम तोड़फोड़ के नामजद आरोपी बनाया गया है.