ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

देश भर में जगह जगह मनाया जा रहा है अवतरण दिवस

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, रंगरा/नवगछिया/भागलपुर/दिल्ली। भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा भगवती मंदिर के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय नवचंडी एवं दुर्गा चरत्रि यज्ञ के दूसरे दिन मंगलवार सुबह से ही स्वामी आगमानंद महाराज से दीक्षा लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौका है परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज जी के अवतरण दिवस (रामनवमी) का। जिसे नवगछिया, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय और दिल्ली इत्यादि क्षेत्रों के अलावा देश भर में जगह जगह श्रद्धालुगण काफी श्रद्धापूर्वक पुरे हर्षोल्लास से मना रहे हैं।
इस अवतरण दिवस के मौके पर मंगलवार को लगभग तीन सौ लोगों ने परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज से दीक्षा ली। गुरु दीक्षा का कार्यक्रम तीन बजे तक चला।
इसके पूर्व स्वामी आगमानंद जी महाराज की देखरेख में पूजा-अर्चना के साथ हवन का कार्यक्रम पूरा हुआ। गुरु दीक्षा कार्यक्रम में आए भक्त के साथ-साथ झारखण्ड और बंगाल के भक्तों ने दीक्षा ली। संध्या समय व्यास पीठ पर बैठे स्वामी आगमानंद जी महाराज ने भक्ति एवं आध्यात्मिकता के बारे में चर्चा की।