ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पांच घंटों तक जाम रहा विक्रमशिला सेतु, पुलिस रही नदारत



नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, नवगछिया/ भागलपुर (NNN)। पूर्वोत्तर बिहार के लाइफ लाइन माने जाने वाले विक्रमशिला सेतु पर ओवरटेकिंग के चक्कर में गुरूवार की सुबह पांच घंटे जाम लगा रहा। सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े 10 बजे के बीच पुल पर यातायात ठप रहा। नाइट ड्यूटी करने के बाद सेतु के दोनों ओर सुबह पुलिस नदारद थी। इस जाम के चलते इधर जहान्वी चौक से नवगछिया जीरो माइल के रास्ते दोपहर एक बजे तक मकंदपुर चौक तक ट्रकों और वाहनों की लाइन लगी रही।

उधर जाम में फंसे लोगों ने परबत्ता और जीरोमाइल पुलिस को फोन किया। फिर भी दोनों थानों की ओर से मदद नहीं मिलने के बाद जाम में फंसे लोगों ने भागलपुर के यातायात प्रभारी रंजन कुमार को सूचना दी। सूचना के बाद विक्रमशिला सेतु प्रभारी सुनील कुमार के साथ पैदल सेतु पार कर जाहान्वी चौक पहुंच कर स्वयं कमान संभाला। इसके बाद जाहान्वी चौक से तेतरी दुर्गास्थान रोड को पहले क्लीयर कराकर छोटी गाड़ियों को निकाला गया। जाम में फंसे लोगों ने बताया कि जगतपुर के पास मवेशी हाट के पास दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हुई। इसके बाद पहले निकलने की होड़ में जगतपुर से पुल तक गाड़ियों की तीन कतार लग गई।