ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राष्ट्रपति आज जायेंगे विक्रमशिला खुदाई स्थल

नव-बिहार समाचार, भागलपुर : महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रविवार शाम वायुसेना के हेलीकॉप्टर से कहलगांव पहुंच गए । उनका हेलीकॉप्टर तय समय शाम 4.50 से करीब 15 मिनट विलंब से एनटीपीसी के हेलीपैड पर उतरा। राष्ट्रपति के साथ केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी भी थे। हेलीपैड पर ही राष्ट्रपति का स्वागत राज्यपाल रामनाथ कोविंद, बिहार सरकार के प्रभारी मंत्री राजीव रंजन सिंह, सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह, प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी, जिलाधिकारी आदेश तितरमारे व एसएसपी मनोज कुमार ने किया। इसके बाद राष्ट्रपति का काफिला एनटीपीसी के मानसरोवर गेस्ट हाउस रात्रि विश्राम के लिए रवाना हुआ। सुबह राष्ट्रपति विक्रमशिला खोदाई स्थल के परिभ्रमण पर जाएंगे।

देवघर में तय कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर वायुसेना के अन्य दो हेलीकॉप्टरों के साथ यहां पहुंचा है। दूसरे हेलीकॉप्टर से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन भी आए । इसके पूर्व एक हेलीकॉप्टर से राष्ट्रपति का सामान यहां लाया गया। राज्यपाल और प्रभारी मंत्री को लेकर बिहार सरकार का हेलीकॉप्टर पहुंचा था। यह वापस पटना लौट गया । राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पूरे कहलगांव में जश्न का माहौल है। उनके स्वागत के लिए कहलगांव घाट पर गंगा आरती की गई।