ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू, निकली मंगल कलश शोभायात्रा

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, रंगरा/ नवगछिया। परमहंस स्वामी अगमानंद जी महाराज के जन्मोत्सव (रामनवमी) के मौके पर नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा गाँव स्थित भगवती स्थान परिसर में आज से तीन दिवसीय नव चंडी एवं दुर्गा चरित कथा का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम 5 अप्रैल तक चलेगा।
यह जानकारी प्रख्यात पंडित कौशलेंद्र झा ने देते हुए बताया कि आज सुबह परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में रंगरा भगवती स्थान से 1051 महिलाओं एवं कन्यायों द्वारा मंगल कलश शोभा यात्रा निकाली गयी है। जो पूरे गाँव का भ्रमण करते हुए कलबलिया धार से मंगल कलश में जल भर कर पुनः भगवती स्थान आएगी। इसके बाद आज ही मंडप पूजन के साथ ही यज्ञ प्रारम्भ हो जायेगा। दोपहर बाद मंच का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न किया जायेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन 4 अप्रैल मंगलवार को नाम दान और दीक्षा का कार्यक्रम चलेगा तथा तीसरे और अंतिम दिन काफी धूमधाम से स्वामी आगमानंद जी महाराज का अवतरण दिवस मनाया जायेगा तथा यज्ञ का समापन होगा।
इस कार्यक्रम की सफलता में पंडित शिवशंकर ठाकुर, शिव प्रेमानंद जी, मानवानंद जी, बंटी ठाकुर, विनय परमार, प्रह्लाद सिंह, पंकज कुमार, पप्पू भगत, श्याम सुंदर भगत, सुमन सौरभ, सोनू भगत, भोला शर्मा सहित सैकड़ों प्रमुख कार्यकर्त्ता लगे हैं।